-
Advertisement
Big Breaking : हिमाचल में तबाही के बीच जयराम पीएम मोदी से मिले, मिला मदद का आश्वासन
Jairam Thakur Meets PM Modi In Delhi : नई दिल्ली। हिमाचल में भारी बरसात के बीच बादल फटने (cloud burst) से तबाही हुई है। अभी भी 46 लोग लापता है । इसी बीच, हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी की पूरी जानकारी पीएम मोदी को दी। पीएम मोदी ने त्रासदी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर तीसरी बार देश का नेतृत्व करने पर प्रदेश की ओर से बधाई दी।
हमने प्रधानमंत्री जी को हिमाचल प्रदेश में आई त्रासदी की पूरी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस त्रासदी से निपटने में हिमाचल प्रदेश का सहयोग करने का पूरा… pic.twitter.com/m7jX3TwhHT
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 2, 2024
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आपदा के समय हिमाचल प्रदेश की हर प्रकार से सहयोग कर रहा है। एनडीएफ़आर, सेना, वायुसेना, प्रशासन के निर्देशों के अनुसार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी सीएम से बात कर हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा दिया है। केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। जिससे हर आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके। पीएम मोदी ने कहा है कि हिमाचल की त्रासदी से निपटने के लिए भविष्य में जिस भी संसाधन की आवश्यकता होगी, वह प्रदेश सरकार को तत्काल उपलब्ध करवाई जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष ने राहत कर्मियों का जताया आभार
नेता प्रतिपक्ष ने आपदा के दौरान जगह-जगह फंसे लोगों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, पुलिस, होम गार्ड, ज़िला प्रशासन समेत अन्य सभी विभागों के राहत कर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बिना रुके और थके दिन रात काम करते हुए लोगों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए राहत और बचाव में जुटे सभी राहतकर्मी की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।