-
Advertisement

तथ्य पर बात नहीं करते केवल झूठ बोलते हैं सीएम- तथ्यहीन जवाब सुनने के लिए विपक्ष बाध्य नहीं
Himachal Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session Of Himachal Vidhan Sabha)के चौथे दिन राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन के भीतर हंगामा देखने को मिला। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्षी विधायक नारेबाज़ी करते हुए सदन से बाहर चले आए। विपक्ष का आरोप है कि सदन में सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही चर्चा में सीएम ने जवाब देने की शुरुआत की। मगर मुख्यमंत्री आज सरकार को भी NSUI की छात्र राजनीति की तरह चलने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कभी तथ्य पर बात नहीं करते और लज्जाहीन होकर केवल झूठ बोलते हैं। सीएम ने अपने जवाब की शुरुआत में ही हिमकेयर योजना (Himcare Scheme) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। निजी अस्पतालों का जिक्र किया, ऐसा है तो वह सत्ता में हैं उन्हें जांच करनी चाहिए।
हिमकेयर पर आरोप लगाना विकृत मानसिकता
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की तर्ज पर अक्षरशः हिमकेयर योजना बनाई गई। हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पताल प्रदेश में मरीजों के दबाव को झेलने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में लोगों को निजी अस्पतालों में भी हिमकेयर का लाभ दिया गया। लिहाज़ा हिमकेयर पर इस तरह के आरोप लगाना विकृत मानसिकता है। इस दौरान जयराम ठाकुर ने प्रदेश की नौकरशाही को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में अधिकारी एक्सटेंशन पर चल रहे हैं। प्रदेश में अधिकारियों के बीच पदों के लिए होड मची हुई है और झूठे आंकड़े पेश किया जा रहे हैं। ट्रांसफर (Transfer) इस सरकार में एक धंधा बन गया है। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर बिलासपुर की एक बेटी ने आवाज़ उठाई तो उस पर भी दबाव बनाया गया। जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम का जवाब तथ्यों से परे है। ऐसे में मुख्यमंत्री का तथ्यहीन जवाब सुनने के लिए विपक्ष बाध्य नहीं है।
संजू चौधरी