-
Advertisement
#Mukesh बोले- महंगाई जैसे मुद्दों को सत्र में उठाएगा विपक्ष- सिंघा की भी दो टूक
शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) के कल यानी 26 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र (Budget Session) को लेकर बुलाई सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश सरकार विधानसभा के सत्र करवाने से भागती रही है। तीन साल से सरकार सत्र की बैठकें तक पूरी नहीं कर पाई है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल की बीजेपी सरकार (BJP Govt) झूठ की बुनियाद पर खड़ी है और झूठी घोषणाओं में माहिर है, जबकि घोषणाओं का कार्यान्वयन करवाने में फेल है। इस समय जयराम सरकार (Jai Ram Govt) कर्ज की बैसाखियों के सहारे चली हुई है। बजट सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई, किसान आंदोलन और सरकार के झूठ के मुद्दों आदि को सदन में उठाएगा। उधर, माकपा विधायक राकेश सिंघा (MLA Rakesh Singha) ने कहा कि हिमाचल कोरोना की मार से टूट चुका है। हिमाचल के किसान व बागवान परेशान हैं, महंगाई चरम पर है। सरकार प्रदेश को अलग दिशा में ले जाना चाहती है। सरकार यह ना समझे कि जनता के हितों के मुद्दों को सदन में उठाया नहीं जाएगा। सरकार के पास बहुमत है, लेकिन वह आमजन की समस्याओं को हर स्तर तक उठाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज (Parliamentary Affairs Minister Suresh Bhardwaj) ने कहा कि विपक्ष और सदस्यों को अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने भी सर्वदलीय बैठक में सभी से निवेदन किया है कि विधानसभा की परंपराओं के अनुसार प्रदेश की हित और विकास के मुद्दों को चर्चा के लिए लाएं। सभी सदस्य सत्र को सुचारू चलाने के लिए सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक शुरु, पढ़े कौन- कौन है मौजूद
बता दें कि सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार (Speaker Vipin Parmar) के चैंबर में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई। इसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, सीपीआईएम (CPIM) से राकेश सिंघा व मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सत्र को सुचारू रूप से चलाने का आह्वान किया। विधानसभा बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोकोद्गार होगा। 20 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र में कुल 880 सवाल गूंजेंगे। कारोना (Corona) के बीच हो रहे बजट सत्र में नियमों का ध्यान रखा जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र में 2 गैर सदस्यीय दिवस रखे गए हैं। इस बार भी कोरोना के चलते 1200 की जगह 400 पास ही जारी किए गए हैं। सदस्यों की तरफ से अभी तक 650 तारांकित व 230 अतारांकित सवाल आ चुके है। इनमें से 530 प्रश्न ऑनलाइन आए हैं। अभी तक नियम 101 के तहत 4 विषयों पर चर्चा मांगी गई है, जबकि 130 के तहत 2 चर्चाएं मांगी गई हैं।