-
Advertisement
राजघाट पर जी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, गांधी को श्रद्धांजलि दी-सुनक ने अक्षरधाम के किए दर्शन
जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन सभी नेता दिल्ली में राजघाट पर एकत्र हुए। पीएम नरेंद्र मोदी, (PM Narendra Modi) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम थनी अल्बनीस, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के पीएम ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव व अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को (Leaders of G20 paid tribute to Gandhi at Rajghat) श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर जी 20 नेताओं की अगवानी की व उन्हें अंगरखा पहनाकर उनका स्वागत किया।
PM @narendramodi along with Heads of states and Heads of international organizations pay homage to #MahatmaGandhi at #Rajghat, Delhi.@g20org #G20Summit #G20India #G20India2023 #G20 pic.twitter.com/ykxm9jvmwi
— PIB India (@PIB_India) September 10, 2023
जी20 नेताओं ने लीडर्स लाउंज में शांति दीवार पर हस्ताक्षर किए
जिस वक्त जी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष राजघाट पर पहुंचे तो पृष्ठभूमि में बापू कुटी (Bapu Kuti) का चित्र दिखाई दिया। महाराष्ट्र में वर्धा के पास सेवाग्राम आश्रम में स्थित बापू कुटी 1936 से लेकर 1948 में महात्मा गांधी के निधन तक उनका निवास स्थान था। मोदी ने सबसे पहले जी 20 नेताओं को बापू कुटी के महत्व के बारे में बताया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद जी 20 नेताओं ने लीडर्स लाउंज में शांति दीवार पर हस्ताक्षर भी किए।
ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे
जिस सनातन को आज भारत के लोकल छुटभैये नेता खत्म करने की बात कर रहे हैं, उस सनातन की धर्म ध्वजा के सम्मुख ब्रिटेन के प्रधानमंत्री श्री @RishiSunak नतमस्तक हो रहे हैं।@Udhaystalin इस तस्वीर को देख लें। सनातन तुम्हारे नेपोटिज्म वाले चश्मे से काफी बड़ा है।@g20org @BJP4India… pic.twitter.com/vS8mCBN6oz
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 10, 2023
जी.20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रविवार को अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) पहुंचे जहां उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद विजिटर डायरी में कुछ खास बातें लिखी है। मंदिर समिति की ओर से उन्हें अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर स्मृति के रूप में भेंट की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group