-
Advertisement
हिमाचलः आधी रात को बकरियों के शैड में घुस गया तेंदुआ और मचा दी तबाही
सुंदरनगर। मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुकलाह के गांव बड़ाबुनाड में तेंदुए ने 12 बकरियों को अपना शिकार बना दिया। जानकारी के अनुसार गांव बड़ाबुनाड़ निवासी हेम राज पुत्र रूप चंद के बकरियों के लिए बनाए गए शैड में एक तेंदुए ने हमला कर 12 बकरियों को मार डाला। हेमराज का घर बकरियों के शैड से दूर होने के कारण रात के समय उसे घटना का पता नहीं चला। जब सुबह हेमराज बकरियों को बाहर निकालने के लिए शैड में गया तो वहां मृत पड़ी हुई बकरियों को देखकर उसके होश उड़ गए।
हेमराज ने इस घटना की सूचना तुरन्त फॉरेस्ट गार्ड बीट बांदल, वेटरनरी डॉक्टर पंडोह और प्रधान ग्राम पंचायत कुकलाह को दी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में हादसाः अमृतसर के कांगड़ा मंदिर आ रहे श्रद्धालुओं का टेंपो खाई में गिरा
सूचना मिलते ही फॉरेस्ट गार्ड वन चौकीदार के साथ मौके पर पहुंच गए। वही दूसरी तरफ वेटरनरी डॉक्टर पंडोह, और प्रधान ग्राम कुकलाह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। ग्राम पंचायत कल्याणी के उपप्रधान रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि हेमराज एक गरीब परिवार से है और इस घटना के कारण उन्हें लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हेमराज का आजीविका कमाने का यही एक साधन था। रूप सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित हेमराज को उचित मुआवजा दिया जाए,जिससे कि इस घटना की भरपाई हो सके।