-
Advertisement
Gohar: तेंदुए ने देर रात बकरियों के शेड पर बोला धावा, 12 को मार गिराया
गोहर, संजीव कुमार। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सराज में एक तेंदुए (Leopard) ने बकरियों के शेड पर धावा बोल दिया। इस दौरान तेंदुए ने करीब 12 बकरियों (Goat) को मार गिराया। घटना उपमंडल सराज की ग्राम पंचायत कुकलाह के गांव छोटा बुनाड में बीती रात को हुई। बताया जा रहा है कि ओमी चंद पुत्र बुधेराम गांव छोटा बुनाड ने बकरियों को रखने के लिए एक शेड बनाया था। जिसमें बकरियों को रखा जाता था, लेकिन बीती रात तेंदुआ दबे पांव शेड में घुस गया और 12 बकरियों को मार डाला। घर के लोगों को घटना का पता सुबह चला। जब घर के मालिक बकरियों को चराने के लिए शेड में गए।
यह भी पढ़ें: Bilaspur: बरठी में दो युवकों ने फार्मासिस्ट की कर दी धुनाई, जान से मारने की भी दी धमकी
शेड में बकरियों को देखकर पीड़ित परिवार चकित हो गया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना फारेस्ट बीट बांदल के गार्ड और वेटनरी अधिकारी कलहनी और डॉक्टर कुलवंत पंडोह को दी। सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पंहुच गए, और घटना का जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को यथासंभव मुआवजा देने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना से पीड़ित को लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कलहनी व बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लेद राम ठाकुर ने कहा की पीड़ित परिवार गरीब घर से है और बकरियों से ही अपना गुजर बसर करता है। उन्होंने विभाग से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel