-
Advertisement
प्रवासी मजदूरों को राशन देने पहुंचा प्रशासन, घर में देखा तो बना था चिकन
चंबा। डल्हौजी क्षेत्र की पुखरी पंचायत में प्रवासी मजदूरों (Migrant workers) को खाने के लाले होने की खबर के बाद हरकत में आए प्रशासन ने इन लोगों के घर दस्तक दी। एसडीएम (SDM) डल्हौजी मुरारी लाल तथा श्रम निरीक्षक संत राम की अगुवाई में जब पंचायत प्रतिनिधि इन प्रवासियों के क्वार्टर पहुंचे तो वहां खाने का पर्याप्त सामान मिलने पर वो हक्के-बक्के रह गए। आलम यह कि भरपूर खाद्य सामग्री के अलावा बासमती चावल मिले तो वहीं कढ़ाई में बना चिकन भी मिला।
यह भी पढ़ें: तीन मई तक बंद रहेंगे Govt. Office और शिक्षण संस्थान, ये प्रतिबंध भी रहेंगे जारी
लिहाज़ा सारे प्रकरण में इन प्रवासियों ने जहां मीडिया को अंधेरे में रखा तो वहीं स्थानीय पंचायत तथा प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए। हालांकि क्षेत्र के कुछ सामाजिक संगठन इस मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद मदद को भी तैयार थे तो वहीं प्रशासन भी राशन देने को आया था। लेकिन निरीक्षण में इन प्रवासियों का सफेद झूठ सामने आ गया। एसडीएम ड़ॉ. मुरारी लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए लोगों से गलत जानकारी देकर प्रशासन व पंचायत पर सवाल खड़े करने के प्रयास ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर जरूरतमंद की सहायता करने में लगा हुआ है, लिहाज़ा ऐसी भ्रामक बातें फैलाने वाले तत्व सावधान रहें।