- Advertisement -
इंदौर। एक तरफ जहां पूरे देश में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फार्म हाउस (farm house) की निर्माणाधीन इमारत की अस्थाई लिफ्ट (Lift) 70 फीट नीचे गिरने से कारोबारी पुनीत अग्रवाल समेत परिवार के 6 सदस्यों की मौत (died) हो गई। वहीं, एक महिला को गंभीर चोटों के साथ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और वह आईसीयू में है। पुलिस द्वारा बताया गया कि जिस वक्त यह हादसा पेश आया उस वक्त फार्म हाउस पर नए साल की पार्टी (New Year party) चल रही थी। मृतकों में कारोबारी पुनीत अग्रवाल (53), उनकी बेटी पलक (27), दामाद कल्पेश (28), पौत्र नव अग्रवाल और दो बच्चे आर्यवीर, गौरव शामिल हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को इंदौर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महू में एक फार्महाउस की लिफ्ट क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें 6 लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार अग्रवाल देश-विदेश में पुल और सड़क बनाने वाले पाथ समूह के एमडी और टोल प्लाजा के संचालक थे। अग्रवाल के फार्म हाउस में बनी पांच मंजिला इमारत के लिए अस्थायी ओपन लिफ्ट बनाई गई थी। पुनीत सहित परिवार के सात लोग लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। अचानक लिफ्ट टूटी और सभी करीब 70 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। घायल हालत में सभी को महू स्थित मेवाड़ा अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने तक पुनीत, उनके दामाद पलकेश और पोते नव की मौत हो चुकी थी। पुनीत की बेटी पलक, रिश्तेदार गौरव और आर्यवीर को इंदौर के चोइथराम अस्पताल रेफर किया गया, जहां इनकी भी मौत हो गई।
- Advertisement -