-
Advertisement
अब अंतरिक्ष में जाना हुआ आसान, जापान बना रहा लिफ्ट
नेशनल डेस्क। अगर आप लोग स्पेस (Space) में जाना चाहते हैं तो जल्द ही आपका यह सपना पूरा हो सकता है। दरअसल, जापान एक ऐसी लिफ्ट (Elevator) बना रहा है जो आपको स्पेस में लेकर जाएगी। हालांकि यह सुनने में जितना अजीब लग रहा है उतना है नहीं। क्योंकि टेक्नोलॉजी के आगे तो सब संभव है ऐसे में स्पेस तक लिफ्ट होना भी असंभव नहीं है।
40 दिन में स्पेस में पहुंचाएगी लिफ्ट
स्पेस के लिए एलिवेटर बनाने वाली कंपनी का नाम ओबायशी है। कंपनी का दावा है कि वह इंसान को 40 दिन में स्पेस में पहुंचाएगी। कंपनी के अधिकारी का कहना है कि अभी मंगल ग्रह (Mars planet) तक पहुंचने में छह से आठ महीने लगता है, लेकिन अगर स्पेस एलिवेटर (Space Elevator) को बनाया जाए तो उससे जल्दी समय में स्पेस में पहुंचा जा सकता है। ओबायशी कॉर्पोरेशन की तरफ से साल 2012 में इस कांसेप्ट को लाया गया था।
2050 तक शुरू होगा प्रोजेक्ट
कंपनी 2025 में 100 बिलियन डॉलर की इस परियोजना पर काम शुरू करेगी। कंपनी का कहना है कि साल 2050 तक लिफ्ट से अंतरिक्ष तक जाने का काम शुरू हो सकता है। अब आपको बताते हैं कि यह लिफ्ट काम करेगी। दरअसल, सीधी रेखा में चुंबकीय मोटर से चलने वाली रोबोटिक कारों को नवनिर्मित अंतरिक्ष स्टेशन तक लेकर जाया जाएगा। इस लिफ्ट में इंसान भी सामन के साथ जा सकते हैं। हालांकि कुछ विशेषज्ञ इस स्पेस लिफ्ट के कांसेप्ट को नकार रहे हैं उनका कहना है कि ऐसा कुछ होना संभव नहीं है।