-
Advertisement
Lockdown 3.0 – शराब की बिक्री शुरू, सुबह से ही दुकानों के बाहर जुटे लोग
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जंग को एक और पारी यानी लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो गई है। हालांकि इस बार सरकार ने छूट बढ़ा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई और चीजों में भी छूट दी हैं जिनमें एक है शराब की बिक्री जिसको लेकर लोग काफी मांग भी कर रहे थे। सोमवार को देशभर में शराब की दुकानें खोली गई। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए।
दिल्ली सरकार द्वारा एकांत में दुकानों, पड़ोस (कॉलोनी) की दुकानों या आवासीय परिसरों में दुकानों की बिक्री की अनुमति के बाद लक्ष्मी नगर में एक शराब की दुकान के बाहर लोग लंबी लाइन में नजर आए। यही हाल कर्नाटक में भी दिखा। सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति के बाद कर्नाटक के हुबली में भी दुकानों के बाहर लंबी लाइनें नजर आईं। लोग सुबह सात बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर खड़े हो गए। छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही कुछ यही नजारा है। रायपुर में शराब की दुकानों के बाहर भी लोग सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े हैं। शराब खरीदने आए लोग मास्क में नजर आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
Outside a liquor shop in Delhi. Reports @mukeshmukeshs pic.twitter.com/hWWGnHFs54
— Sanket Upadhyay (@sanket) May 4, 2020
केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर या चेहरा ढककर ही बाहर निकलेगा। बता दें कि कंटेनमेंट जोन के अलावा बाकी इलाकों में शराब की दुकानें खुलेंगी।