-
Advertisement
इस दिवाली अगर आपको लोन की जरूरत है, तो रिपोर्ट आपके काम की है
नई दिल्ली। अगर आपको इस दिवाली (Diwali) पर रुपयों की सख्त जरूरत है तो आपका पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) इस मुश्किल के समय में मसीहा बनकर सामने आ सकता है। आप अपने पीपीएफ खाते पर महज 1 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। आपको पीपीएफ अकाउंट पर लोन लेने से जुड़ी पूरी प्रक्रिया समझाते हैं। मान लीजिए अगर आपने इस साल यानी मार्च 2021 में पीपीएफ अकाउंट खुलवाया है, तो आप 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2028 तक लोन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मनी की बात: कहां लगाएं अपनी गाढ़ी कमाई, कौन दे रहा है FD पर कितना इंट्रेस्ट, जानें पूरी डिटेल
लोन के लिए प्रभावी ब्याज दर पीपीएफ पर मिल रहे ब्याज से केवल 1% ज्यादा रहती है। पीपीएफ पर लोन लेने पर पहले लोन का मूलधन चुकाना होता है, उसके बाद ब्याज। मूलधन को दो या उससे ज्यादा इंस्टॉलमेंट या मंथली इंस्टॉलमेंट में चुकाया जा सकता है। ब्याज को दो मंथली इंस्टॉलमेंट या एकमुश्त चुकाया जा सकता है। अगर आपने तय समय के अंदर लोन का मूलधन चुका दिया है, लेकिन ब्याज का कुछ हिस्सा बाकी है तो वह आपके PPF अकाउंट से काटा जाता है।
यह भी पढ़ें:कर्मचारियों – पेशनरों को केद्र सरकार का दिवाली गिफ्ट, 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
बता दें कि पीपीएफ अकाउंट पर आप अधिकतम तीन साल यानी 36 महीने के लिए लोन ले सकते हैं। इस अवधि में लिए गए लोन को चुकता करना होता है। साल में एक बार लोन मिलेगा। पूरी राशि जमा करने के बाद ही दोबारा लोन ले सकेंगे। वहीं, अगर आपने 36 महीने के भीतर लोन का भुगतान नहीं किया है या आंशिक रूप से उसका भुगतान किया है, तो बचे हुए लोन की राशि पर सालाना 6 प्रतिशत की दर से आपको ब्याज चुकाना होगा। बता दें कि जहां आपका पीपीएफ अकाउंट है, वहां जाकर आपको इसके लिए अप्लाई करना होता है। इसमें पीपीएफ अकाउंट के डॉक्यूमेंट और आधार कार्ड के अलावा कुछ डॉक्यूमेंट देने होते हैं।