-
Advertisement
ब्रिटेन में लॉकडाउन का ऐलान
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने ब्रिटेन में खलबली मचा दी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। पीएम बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट की आपात बैठक के बाद देश में एक बार फिर से लॉकडाउन की बात कही है। बोरिस जॉनसन ने बताया कि ब्रिटेन में नए वेरिएंट के आने के बाद मौत के आंकडों में 20 फीसदी तक इजाफा हुआ है।
पीएम बोरिस ने कहा है कि वायरस ने अपने हमले का तरीका बदल दिया है, ऐसे में हमें भी सर्तक होने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि कोरोना का नया वेरिएंट देश में तेजी से फैल रहा है। लंदन में इस वक्त नए वेरिएंट की चपेट में 60 फीसदी लोग हैं। इसके चलते नया लॉकडाउन फरवरी के मध्य तक लागू रह सकता है और ये लॉकडाउन भी पिछले लॉकडाउन की तरह ही होगा और आगामी बुधवार से सभी स्कूल बंद रहेंगे। भारत में भी कोरोना के नए स्ट्रेन ने आफत बढ़ा दी है। हमारे देश में नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या 38 हो गई है।