-
Advertisement
Lockdown के बीच रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: 15 अप्रैल से चलेंगी अधिकांश Train, पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खेतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन पर रखा गया है। इस दौरान सभी जिलों और प्रदेशों के बार्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं यातायात के जुड़ी सभी सार्वजनिक सेवाओं को तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब इस देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे (Indian Railway) ने 21 दिन के लॉकडाउन के बाद आगामी 15 अप्रैल से अधिकांश यात्री ट्रेन (Train) चलाने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत शुक्रवार को रेल प्रशासन ने ड्राइवर, गार्ड, स्टेशन मैनेजर व अन्य कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा की BJP नेताओं से अपील, कहा- ‘ऐसा बयान ना दें जिससे समाज में विभाजन बढ़े’
रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे से जुड़े सभी सुरक्षाकर्मियों, गार्ड्स, टीटीई और अन्य अधिकारियों को 15 अप्रैल से अपने पदों को फिर से ज्वाइन करने के लिए कहा गया है। ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू होगा। सरकार ने इस मुद्दे पर मंत्रियो का एक समूह गठित किया है। इस बीच, रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी, उनके फेरे और बोगियों की उपलब्धता के साथ अपने सभी रेल जोनों की सेवाओं को ‘बहाल करने की योजना’ जारी की है। रेलवे बोर्ड ने सभी 17 जोनल रेलवे से रद्द ट्रेन को चलाने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके तहत उत्तर रेलवे ने 244 ट्रेन का टाइमटेबल संबंधित रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेन में चढ़ते समय महामारी रोग अधिनियम का पालन किया जाएगा। इसमें यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर अन्य जरूरी उपाय शामिल होंगे। इसके अलावा 21 दिन के लॉकडाउन के बाद स्टेशनों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।