-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 Phase 4 : 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के चौथे चरण में आज 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग (Voting) चल रही है। चौथे चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व सीएम, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं। आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान चल रहा है। यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है। तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, पश्चिम बंगाल की आठ, एमपी की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार व जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान जारी है।
पीएम मोदी ने लिखा,अपने कर्तव्य को निभाएं
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया पर छह भाषाओं में पोस्ट कर लिखा है, मुझे विश्वास है कि आज सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़.चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें।