-
Advertisement
Lok Sabha Election: दूसरे चरण की वोटिंग, राहुल गांधी-हेमा मालिनी समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला, पश्चिम बंगाल में भिड़ंत
Second Phase Voting : नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग (Second Phase Voting) आज सुबह सात बजे से चल रही है। इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी, शशि थरूर समेत अलग-अलग पार्टियों के कई दिग्गजों के सियासी भाग्य का फैसला इस चरण में होगा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वोटिंग के बीच हिंसा, भड़क उठी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और टीएमसी कार्यकर्ताओं में मारपीट (Clash) की खबर है। दूसरे चरण में कुल 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन पर 15.88 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें 8.08 करोड़ पुरुष 7.8 करोड़ महिलाएं और 5929 थर्ड जेंडर वोटर हैं।