-
Advertisement
Lok Sabha Elections की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन होगा ऐलान-देखें
Election Commission: नेशनल डेस्क। निर्वाचन आयोग (Election Commission) लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी बीच लोस चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है,जिससे पता चल रहा है कि चुनाव आयोग 9 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Election Dates) का ऐलान कर सकता है। चुनाव निकाय अधिकारियों के विभिन्न राज्यों के दौरों से भी ये संकेत मिलता है कि वर्ष 2024 का चुनाव कैलेंडर 2019 के समान हो सकता है।
2019 में चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी
वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी। उस दौरान 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी। इस बार लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। इस वजह से वोटिंग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी लगातार विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं।
इसके बाद माना जा रहा है कि 9 मार्च के बाद तारीखों का ऐलान हो जाएगा।