-
Advertisement
Lok Sabha Election Phase 3 Voting : 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने डाला वोट, भारी संख्या में मतदान की अपील
Lok Sabha Election Voting : नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। तीसरे चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह सात बजे से शुरू है, ये शाम छह बजे तक जारी रहेगा। हालांकि, कुछ लोकसभा सीटों पर मतदान (Voting) शाम चार बजे खत्म हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अहमदाबाद में वोट डाला। उन्होने आमजन से भारी संख्या में मतदान की अपील की है।
तीसरे चरण (Third Phase) में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व सीएम समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है।