-
Advertisement
32 साल बाद कुल्लू दशहरा में पहुंचे भगवान कार्तिक स्वामी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव (Kullu Dussehra) मनाया जा रहा है। दशहरे में हर वर्ष 300 से ज्यादा देवी-देवता पहुंचते हैं। ये सभी सप्ताह भर यहीं ठहरते हैं। दशहरे में कुल्लू, मनाली,आनी व बंजार से देवी-देवता भाग लेने आते हैं। इस मर्तबा मनाली के सिमसा गांव के कार्तिक स्वामी (Kartik Swami of Simsa village of Manali) करीब 32 वर्षों बाद कुल्लू दशहरा में शामिल होने आए हैं।
ढालपुर के अस्थायी शिविर में विराजमान हुए
कार्तिक स्वामी ने मंगलवार सुबह राज महल (Raj Mahal) में जाकर भगवान रघुनाथ के दरबार में हाजिरी भरकर प्राचीन परंपरा (Ancient Tradition) का निर्वहन किया। इसके बाद देवता ढालपुर में अपने अस्थायी शिविर में विराजमान हुए। जिला कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम के मुताबिक कार्तिक स्वामी कुल्लू दशहरा में शिरकत कर रहे हैं। कार्तिक स्वामी (Kartik Swami) सिमसा के कारदार युवराज ठाकुर ने बताया कि उनके आराध्य देव 32 साल के बाद कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग लेने से कारकूनों और देवलुओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़े:Dussehra Festival 2023: घर में सुख-समृद्धि और व्यापार में तरक्की के लिए करें ये उपाय