-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Una-Fire-News.jpg)
हिमाचल : दिवाली से पहले दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक दुकान (Shop) में आग भड़क गई। यह आग गगरेट के भरवाई मार्ग पर एक पिज्जा की दुकान में लगी थी। इस आग (Fire) की घटना से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया। जिससे दुकान के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गगरेट निवासी अनमोल कुमार गगरेट बाजार के बीच अपना डोमिनार पिज़्ज़ा का कारोबार करता था। बीती रात को वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया। रात करीब 11 बजे के करीब रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देखा। जिसकी सूचना उसने अनमोल को दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल स्कूटी सवार ने राहगीर को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले गई जान
आग की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) केंद्र को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि जब तक आग बुझाई गई, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि समय पर अग्निशमन विभाग ने आग बुझाकर आसपास की दुकानों को बचा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान के मालिक अनमोल पुत्र हरमेश निवासी सिवो चक्क डाकघर हाजीपुर जिला होशियारपुर निवासी ने पुलिस में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।