-
Advertisement
महंगाई का झटकाः दिसंबर की पहली तारीख को बढ़े LPG सिलेंडर के दाम
नेशनल डेस्क। दिसंबर महीने की शुरूआत में ही लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। आज 1 दिसंबर से LPG सिलेंडर के दामों (LPG Cylinder Prices) में बढ़ौतरी हुई है हालांकि घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में काई बदलाव नहीं हुआ है। महीने की पहली तारीख को ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 41 रु. की बढ़ोतरी की है। बात की जाए राजधानी दिल्ली की तो यहां कमर्शियल सिलेंडर 1796.50 रुपए का हो गया है। दिल्ली के अलावा देश के कई शहरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं।
दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1796.50 रुपये.
19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज हुए इजाफे के बाद दिल्ली (Delhi) में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1796.50 रुपए हो गए हैं। जबकि पहले इसकी कीमत 1755.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1908 रुपए हो गई है। पहले यहां 19 किग्रा वाला सिलेंडर 1885.50 रुपये में मिल रहा था। बात करें मुंबई शहर की तो यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1749 रुपए का हो गया है जो पहले यहां 1728 रुपए में मिल रहा था और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1968.50 रुपए हो गई है पहले इसके दाम चेन्नई में 1942 रुपए था।
यह भी पढ़े:सोलन के आपदा प्रभावित बेघर परिवारों को सीएम से मिले पहली किस्त के 11 करोड़
आपको बता दें कि पिछले महीने दिवाली (Diwali) से पहले भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। तब कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपए का इजाफा किया था।