-
Advertisement
Lockdown में नहीं बीत रहा समय ? माधुरी दीक्षित से घर बैठे फ्री में Dance ही सीख लो…
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग मेंटेन करने के लिए अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में लोग अपने घरों में बैठे काफी बोर हो रहे हैं और अपने मनोरंजन के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप डांस करने और सीखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ऑनलाइन फ्री में डांस ट्रेनिंग दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद को Crime Branch का नोटिस, पूछे ये 26 सवाल
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस विषय में जानकारी देते हुए माधुरी ने लिखा कि लगभग 3 हफ्ते से हम लोग घर पर हैं और इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हम एक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। इसलिए हमने सोचा कि डांस के साथ हम लोगों तक थोड़ी खुशियां बाटें। इस कैंपेन का नाम है #LearnAMove #ShareAMove.1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, हर हफ्ते दो डांस लेशन DanceWithMadhuri.com. पर फ्री में उपलब्ध होंगे। चलिए ज्यादा इंतजार नहीं करते डांस करते हैं। इसी के साथ मैं सभी को याद दिला दूं कि घर मैं रहिए, सुरक्षित रहिए। ध्यान रखिए।
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माधुरी ने कहा है कि डांस वर्कआउट के लिए सबसे बेहतर तरीका है। इसलिए ये आपके लिए डबल फायदेमंद है, पहला डांस सीखो दूसरा फिट रहो। देश में जैसा माहौल है उसमें घर पर रहना बहुत जरूरी है। हम जो बेस्ट हो सकता है वो लोगों के लिए करने की कोशिश कर रहे। इसलिए मौके का फायदा उठाइए। डांस करिए, फिट रहिए, घर पर रहिए। बता दें कि इस कैंपेन में माधुरी के साथ बॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर जैसे टैरेंस लुईस, रेमो डिसूजा, पंडित बिरजू महाराज और सरोज खान भी साथ हैं। इसी के साथ फैंस इसका सब्सक्रिप्शन जीतने के लिए इसमें अपने वीडियोज भी अपलोड कर सकते हैं। साथ ही माधुरी संग वीडियो चैट करने का भी मौका मिल सकता है।