-
Advertisement
MP Cabinet : देर रात जेपी नड्डा और अमित शाह से मिले सीएम शिवराज, आज PM से करेंगे मुलाकात
भोपाल। मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की कवायद एक बार फिर से तेज हो गई है। कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित नामों पर दिल्ली (Delhi) में बीजेपी मुख्यालय में मंथन हो रहा है। इसी सिलसिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ये बैठक करीब रात दो बजे तक चली। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। तीन घंटे तक चली इस बैठक में पहले सीएम शिवराज सिंह ने अमित शाह से व्यक्तिगत मुलाकात की। इसके बाद सुहास भगत और वीडी शर्मा को भी बुलाया गया। बैठक में मंत्रिमंडल (Cabinet) के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके पहले तीनों नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से भी मुलाकात की। आज भी सीएम शिवराज दिल्ली में रहेंगे। वे पीएम मोदी के अलावा कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें: Covid-19 संक्रमित पाए गए गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला; PM ने फोन कर जाना हाल
वर्तमान में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में शिवराज के अलावा पांच मंत्री
बता दें कि वर्तमान में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा पांच मंत्री हैं। लॉकडाउन के दौरान हुए इस विस्तार में तीन बीजेपी कोटे से और दो सिंधिया कोटे से मंत्री बने थे। इसके बाद से लगातार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चलती रही लेकिन कोरोना संकट और पार्टी हाईकमान (Party high command) से अनुमति नहीं मिलने के कारण ये चर्चा अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। इस वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज्य बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और महामंत्री संगठन सुहास भगत भी दिल्ली में हैं। तीनों नेता सोमवार को भी इस मुद्दे पर संक्रिय रहेंगे। संभावना है कि आज सीएम शिवराज सिंह चौहान हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने गए वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकत कर सकते हैं और मंत्रियों के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। गौर हो कि एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण कांग्रेस की सरकार गिरी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी थी।