-
Advertisement
नहीं रहे महाभारत फेम पंकज धीर, 68 की उम्र में ली अंतिम सांस
Pankaj Dheer Passes Away: बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है 68 साल की उम्र में पंकज धीर ने अंतिम सांस ली। वे कैंसर से पीड़ित थे। पिछले कई दिनों से पंकज धीर अस्पताल में एडमिट थे लेकिन आखिरकार ये जंग हार गए उनके जाने से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। पंकज धीर के दोस्त और महाभारत में उनके साथ अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने इस खबर की पुष्टि की है।
कर्ण के चरित्र ने उन्हें अमर बना दिया
पंकज धीर को उनकी शानदार अभिनय क्षमता और दमदार आवाज के लिए जाना जाता था, लेकिन 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक महाभारत में निभाए गए कर्ण के चरित्र ने उन्हें अमर बना दिया। उनके इस किरदार को इतनी लोकप्रियता मिली कि देश के कई हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा भी की जाती थी। उन्होंने सड़क, सोल्जर औरबादशाह जैसी कई फिल्मों में भी काम किया और टीवी पर भी लगातार सक्रिय रहे।
अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में
जानकारी के अनुसार, अभिनेता पंकज धीर के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर कुछ ही देर में किया जाएगा।दरअसल पंकज धीर के बेटे निकितन धीर भी बॉलीवुड एक्टर हैं, जो कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।
पंकज शर्मा
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
