-
Advertisement
Mahalakshmi Murder Case:आरोपी का भाई बोला, ब्लैकमेल करती थी-गुस्से में म#र्डर कर 59 टुकड़ों में का#ट डाला
Bengaluru Fridge Case : बेंगलुरु के चर्चित महालक्ष्मी मर्डर केस (Mahalakshmi Murder Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले के आरोपी मुक्ति रंजन के भाई सत्यरंजन (Satyaranjan) का कहना है कि भाई ने मुझे बताया था कि महालक्ष्मी मुझे ब्लैकमेल (Blackmail) कर रही है। मुझसे सोने की चेन और 7 लाख रुपए ले चुकी है। फैमिली को ये बात पता चली तो वे भाई पर बहुत नाराज हुए। उससे कहा कि सब उस लड़की को दे दोगे तो हम कहां जाएंगे। 21 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) के व्यालिकावल में तीन मंजिला मकान में 29 साल की महालक्ष्मी की लाश के टुकड़े मिले थे। महालक्ष्मी यहां किराए से रहती थी। कातिल ने (Dead Body) डे#ड बॉडी के 59 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया।
आरोपी ने फांसी लगाकर सुसा#इड किया
याद रहे कि बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस के मुख्य आरोपी ने ओडिशा के भद्रक जिले के गांव में फांसी लगाकर सुसा#इड (Suicide) कर लिया है। उसका श#व एक पेड़ पर लटकता मिला। उसकी बाइक भी वहीं खड़ी मिली है। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम मुक्ति रंजन रॉय है। उसके पास से एक डायरी मिली है, जिसमें उसने महालक्ष्मी के म#र्डर (Murder) की बात को कबूल किया है। महालक्ष्मी और रंजन वर्ष 2023 से एक-दूसरे जानते थे और (Relationship) रिलेशनशिप में थे। दोनों एक ही मॉल में ही काम करते थे।
लाश फ्रिज के अंदर 59 टुकड़ों में मिली थी
बेंगलुरु (Bengaluru) में 29 वर्षीय महालक्ष्मी (29-year-old Mahalakshmi) की हत्या करने के बाद शव के 59 टुकडे कर दिए गए थे। शनिवार यानी 21 सितंबर 2024 को पड़ोसियों की ओर से बदबू की सूचना आने के बाद जब महालक्ष्मी के वायलिकावल स्थित घर में उसकी मां और बड़ी बहन पहुंचे तो उन्हें उसकी लाश (Dead Body) फ्रिज के अंदर 59 टुकड़ों में मिली थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने जांच शुरू करते हुए हत्यारे का पता लगाने के लिए चार स्पेशल टीम का गठन किया हुआ है। पीड़िता के मोबाइल फोन (Mobile Phone) से पुलिस को कई सुराग मिले हैं। ऐसा संदेह है कि हत्या (Murder) कम से कम एक सप्ताह पहले हुई थी, जिससे संदिग्ध व्यक्ति को भागने का पर्याप्त समय मिल गया।