-
Advertisement
हिमाचल: राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता का खिताब महाराष्ट्र के नाम
ऊना। जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में चल रही सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के बालक और बालिकाओं के विजेता का खिताब महाराष्ट्र की टीम ने अपने नाम किए हैं। बालकों के वर्ग में महाराष्ट्र ने कर्नाटक को 6 के मुकाबले 10 अंकों से मात दी जबकि बालिकाओं के वर्ग में महाराष्ट्र ने पंजाब को 12-3 से हराया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पेनेल्टी शूटआउट से हुआ ऑल इंडिया हॉट वैदर फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब का फैसला
बता दे कि राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता की बालक और बालिकाओं के वर्ग में महाराष्ट्र की टीमें विजेता रही। जबकि बालकों के वर्ग में कर्नाटक और बालिकाओं के वर्ग में पंजाब की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री और प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कारों से नवाजा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए मास्टर प्लान पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर मैदान उपलब्ध करवाने पर काम किया जा रहा है। प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने खेल विभाग के साथ मिलकर कन्वर्जन मॉडल के आधार पर मैदानों का निर्माण कार्य शुरू किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने खेलों के विकास को लेकर व्यापक स्तर पर काम किया है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सके इसके लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है।