-
Advertisement
सेल्फी लेते युवक का फिसला पैर, 2000 फीट गहरी खाई में गिरा, NDRF ने बचाया
पुणे। युवाओं में सेल्फी लेने का शौक अक्सर उनकी जान पर बन आता है। कुछ इसी तरह का हादसा महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (Aurangabad) जिले में एक युवक के साथ हुआ। वह अजंता गुफाओं (Ajanta Caves) के सामने व्यू प्वॉइंट से सेल्फी ले रहा था कि उसका पैर फिसला और वह 2000 फीट गहरे सप्तकुंड में गिर पड़ा। बाद में उसे NDRF की मदद से रेस्क्यू किया गया।
यह घटना 24 जुलाई की है। घटना के बाद पुलिस और NDRF के कर्मियों ने युवक की जान बचाई। खाई में गिरे युवक की पहचान गोपाल पुंडलिक चव्हाण के रूप में हुई है जो सोयगांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़े:पंजाब: बाढ़ में सेल्फी, बह गया नाबालिग: घग्गर का किनारा टूटा तो गांव डूबे
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक जलगांव जिले (Jalgaon District Maharashtra) से अपने चार दोस्तों के साथ गुफाएं देखने आया था। सुबह अजंता की गुफाएं देखने के बाद वह एक दोस्त के साथ सेल्फी लेने के लिए सप्त कुंड झरने के ऊपर गया।
इस बार सेल्फी लेने के चक्कर में वह 2000 फीट गहरे सप्त कुंड में गिर गया। चूँकि वह तैर सकता था, इसलिए वह किसी तरह एक किनारे को पकड़ने में कामयाब रहा और पत्थर को पकड़कर अपनी जान बचाई। खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू टीम को घटना की जानकारी दी। बाद में रेस्क्यू टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।