-
Advertisement

MS Dhoni के हाथ चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान, क्या फिर दिखेगा माही का मैजिक
MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad)कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल ( IPL-2025) से बाहर हो गए है। जिस के चलते एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम का कप्तान बनाया गया है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर लीग टूर्नामेंट में धोनी की कप्तानी का लोग हर कोई मानता है। धोनी को क्रिकेट का सबसे चालाक और चतुर खिलाड़ी भी माना जाता है।
पुराने तेवर के साथ कप्तानी करनी होगी
बात आईपीएल के इस सीजन की करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai Superkings)का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है। अबतक 5 मैच में टीम को 4 में हार मिली है। प्वाइंट्स टेबल में टीम 9वें नंबर पर पर है। ऐसे में धोनी को एक बार फिर अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाना है। इसके लिए उन्हें पुराने तेवर के साथ कप्तानी करनी होगी। एक बेहतरीन कप्तान की तरह धोनी बतौर अपनी टीम के हर खिलाड़ी की क्षमता को पहचानते हैं कई मौकों पर उन्होंने इसे साबित भी किया है। अब इस सीजन में बतौर कप्तान धोनी से इसी जीत की उम्मीद होगी। सभी प्रारूपों में बेहद सफल कप्तान होने के बाद भी, एमएस धोनी का सभी प्रारूपों में जीत का प्रतिशत सिर्फ़ 53% है। इसका मतलब है कि कई बार चीज़ें उनके हिसाब से नहीं होतीं, फिर भी उन्हें “कैप्टन कूल” के नाम से जाना जाता है। रणनीति बनाने में धोनी का कोई तोड़ नहीं है। हर संभव परिस्थिति में धोनी टीम को एक साथ लेकर आगे बढ़ते हैं।
नौ मैचों में से छह या सात मैच जीतने होंगे
सीएसके के पास लीग चरण में अभी भी नौ मैच बचे हैं, जिनमें से चार मैच उसके घरेलू मैदान पर खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत आज कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाले मैच से होगी। चौथा स्थान हासिल करने और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई (Qualify for the playoffs)करने के लिए कम से कम 14 अंक की आवश्यकता होती है। इसका मतलब है कि सीएसके को आगे बढ़ने के लिए अपने बचे हुए नौ मैचों में से छह या सात मैच जीतने होंगे।
पंकज शर्मा