-
Advertisement
महंगे हुए थार के सपने, Mahindra ने बढ़ाई इन वाहनों की कीमतें
नई दिल्ली। महंगाई के दौर के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का सपना देखने वालों को जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra ) ने कारों और वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला की कीमतों में करीब 1.9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। कंपनी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Jaguar Land Rover की यह इलेक्ट्रिक Car चार सेकंड में पकड़ती है 100KM की रफ्तार
वाहनों के दाम बढ़ाने को लेकर कंपनी का कहना है कि वाहनों के विनिर्माण की लागत बीते कुछ महीनों में बढ़ी है। इसी के साथ-साथ कच्चे माल की कीमत में भी काफी इजाफा हुआ है, जिसके चलते कंपनी ने आठ जनवरी 2021 से वाहनों की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा पिछले महीने ही की थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन) विजय नाकरा का कहना है कि कीमत बढ़ाने से बचने के लिए हमने अपनी लागत को कम करने की पूरी कोशिश की, मगर लागत अधिक बढ़ने से कंपनी को कीमतें बढ़ानी पड़ी और ये नई कीमतें आठ जनवरी 2021 से मान्य है।
बता दें कि बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की कीमत में साढ़े चार हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक की वृद्धि होने वाली है और ये वृद्धि कार, पिकअप या अन्य वाहन के मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करेगी। कंपनी की लोकप्रिय कार थार के नए संस्करण की कीमतों पर भी इस बढ़ोत्तरी का असर होगा। कंपनी के के मुताबिक 1 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 के बीच बुक की गई नई थार पर मौजूदा कीमत वृद्धि लागू होगी।