-
Advertisement
औट टनल में HRTC बस, टैंपो और बाइक में भिड़ंत, 3 घायल, 1 गंभीर
मंडी। चंडीगढ़-मनाली एनएच (Chandigarh Manali NH) पर औट टनल (Aut Tunnel) में गुरुवार दोपहर HRTC की बस, टैंपो और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में 3 युवकों के घायल होने की खबर है। इनमें से 1 की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नगवाई से PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू डिपो की एचआरटीसी बस दलाश से कुल्लू के लिए जा रही थी। इसी बीच औट टनल में भैंसों का झुंड भी जा रहा था। यहां एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेन की तरफ हो गई और सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। इसी के साथ कुल्लू से दिल्ली जा रही एक पिकअप गाड़ी भी चपेट में आ गई। पुलिस मौके पर है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल युवक का नगवाई में पहले प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे PGI चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) को रेफर किया गया है। बाकी दो घायलों का कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में ईलाज चल रहा है। हादसे में बस और बाइक को भारी क्षति पहुंची है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े:बिहार में बड़ा हादसा; मुजफ्फरपुर में नाव डूबी, 14 स्कूली बच्चों के डूबने की आशंका