-
Advertisement
सऊदी अरब में बड़ा सड़क हादसा, उमराह के लिए गए 42 भारतीयों की मौत,डीजल टैंकर से टकराई बस
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में एक सड़क हादसे में 42 भारतीयों की मौत हो गई। मक्का से मदीना जाते समय इनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और इसमें आग लग गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है। यह सभी भारतीय उमराह अदा करने के लिए सऊदी गए थे। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह हादसा IST समयानुसार लगभग 1:30 बजे मुफरिहात के पास हुआ।
आपातकालीन सेवाएं बचाव कार्य कर रही हैं
मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि दुर्घटना के समय कई यात्री बस में सो रहे थे। स्थानीय सूत्रों ने 42 मौतों की पुष्टि की है। आपातकालीन सेवाएं बचाव कार्य कर रही हैं। मदीना के पास सऊदी अरब में भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों की दुखद बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 8002440003 (टोल फ्री) 0122614093, 126614276 0556122301 (व्हाट्सऐप)
रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में तेलंगाना सरकार
तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सीएम रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमरा यात्रियों की बस दुर्घटना पर दुख जताया है। ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ साझा की है।उन्होंने रियाद में भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू मैथन जॉर्ज से भी बात की। जॉर्ज ने उन्हें बताया कि स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही अपडेट दिया जाएगा।
पंकज शर्मा
