-
Advertisement
गाड़ियों पर चढ़कर ऐसा स्टंट कर रहा था शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हर दिन स्टंट की कई वीडियो वायरल होती रहती है। इन वीडियो में कई बार बेहद खतरनाक स्टंट देखने को मिलते हैं। अब उत्तर प्रदेश के नोएडा से स्टंट (Stunt) की ऐसी ही वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने दो कारों और एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें- नहीं देखा होगा कपड़े प्रेस करने का ऐसा तरीका, हैरान कर देगी वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक दो कारों के साथ स्टंट कर रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक दो कारों पर पैर रखकर सवार होकर स्टाइल से आ रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए युवक का एक साथी मौके पर से फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 113 ने कार्रवाई की और स्टंट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, स्टंट में इस्तेमाल की गई दोनों फॉर्च्यूनर कारों और एक मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस फरार हुए युवक की तलाश में है।
गाड़ियों व बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/92yYu33O45
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 22, 2022
ट्विटर पर इस वीडियो को @noidapolice नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है गाड़ियों व बाइक पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्टंट में प्रयुक्त वाहनों को सीज किया गया। वीडियो को अब तक 93.9 हजार व्यूज और बहुत सारे लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।