-
Advertisement
हिमाचल: जंगल की आग में जिंदा जला व्यक्ति, ट्रक हादसे में चालक की मौत
शिलाई, स्वारघाट। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में जंगल की आग (Forest Fire) की चपेट में आने से एक व्यक्ति जिंदा जल (Burnt Alive) गया। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसा जिला के शिलाई (Shillai) उपमंडल की ग्राम पंचायत मिल्लाह के विंडला गांव में सामने आया। बिंदला-दिग्वा के नंबरदार मदन सिंह के माध्यम से इस घटना की सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार बीर सिंह पुत्र संभर निवासी गांव विंडला सोमवार सुबह गांव के ही समीप जंगल में लगी आग से घासन, खेत में लहसुन व पानी की पाइप लाइन बचाने के लिए गया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: शातिर पति ने चाकू से पत्नी की हत्या को बताया भालू का हमला, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इसी बीच अचानक चली तेज हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बीर सिंह आग (Fire) की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर बीर सिंह का अधजला शरीर पाया गया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को सड़क तक पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई पहुंचाया। उधर, पुलिस थाना शिलाई के थाना प्रभारी मस्तराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को ढोने पर ड्राइवर का लाइसेंस होगा रद्द, गाड़ी होगी जब्त
इसी तरह से बिलासपुर (Bilaspur) जिला के स्वारघाट नालागढ़ सड़क मार्ग पर कुण्डलु नामक जगह पर एक ट्राला अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौत (Driver Death) हो गई। बताया जा रहा है कि स्वारघाट नालागढ़ सड़क मार्ग पर जब दाडलाघाट से नालागढ़ पिंजौर की और क्लिंकर से भर कर जा रहा एक ट्राला कुण्डलु नामक स्थान पर पहुंचा तो ट्राले की अचानक ब्रेक फेल हो गई। जिसके चलते चालक ने नाली की और गाड़ी को धकेलने की कोशिश की। वहीं चालक ने अपने आप को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह ट्राली की चपेट में आ गया और उसके नीचे दब गया। चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…