-
Advertisement
Sirmaur के पांवटा साहिब में प्रतिबंधित 910 कैप्सूल के साथ धरा एक व्यक्ति
पांवटा साहिब। हिमाचल प्रदेश में नशे का सामान आए दिन पकड़ा जा रहा है। प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में हेरोइन व चरस पकड़े जाने के बाद अब सिरमौर उपमंडल में पुरुवाला की पुलिस टीम ( Police Team) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 910 प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल ( Banned and intoxicated capsules)बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सचिन कुमार पुत्र राजपाल नशीले केप्सूल बेचने का धंधा करता है।
यह भी पढ़ें: Kullu: पतलीकूहल में 850 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार
इसके बाद एएसआई प्रताप सिंह और उनकी टीम ने पांवटा साहिब ( Paonta Sahib) से मोटरसाइकिल पर पुरुवाला आ रहे सचिन को रोका और तलाशी ली। इसकी मोटरसाईकल के बैग से ब्राऊन रंग के थैले से 910 नशीले केप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने सचिन कुमार के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है।