-
Advertisement
#Nitish_Kumar के CM बनते ही अपनी अंगुली काट देता है ये शख्स, पढ़े क्या है माजरा
पटना। किसी भी काम को पूरा करने के लिए लोग भगवान के सामने कुछ व कुछ चढ़ाने की मन्नत मांगते हैं। जब वह काम पूरा हो जाता है तो उन्हें वह वस्तु अर्पित भी कर देते हैं। क्या आप को अंदाजा है कि एक शख्स ऐसा है जो अपने प्रिय नेता के सीएम (CM)बनने के बाद अपनी एक अंगुली काट कर भगवान को चढ़ा देता है। इस शख्स का नाम है अनिल शर्मा और इस के प्रिय नेता है नीतीश कुमार(#Nitish_Kumar), जो हाल ही में बिहार( Bihar)के सीएम बने हैं।
यह भी पढ़ें :- #Bihar में फिर बनेगी #NDA सरकार, नीतीश कुमार सातवीं बार बनेंगे सीएम
बिहार के जहानाबाद के तहत घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव के रहने वाले अनिल शर्मा के नीतीश कुमार पसंदीदा नेता है। वह नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद हर बार अपनी एक अंगुली काटकर भगवान को चढ़ा देता है। अनिल कुमार ने इस बार भी नीतीश के शपथ लेते ही सोमवार को अपनी चौथी अंगुली काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी। इससे पहले वह तीन अंगुलियां काट चुके है। अनिल शर्मा की ये दीवानगी पिछले कई वर्षों से है। जब भी बिहार में सीएम नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज होते हैं, अनिल शर्मा अपनी एक अंगली काट कर गोरैया बाबा के सामने अर्पित कर देते हैं। अनिल की इस हरकत से गांव में रहने वाले बाकी के लोग हैरान हैं। अनिल का कहना है कि उसे यह काम करने में खुशी मिलती है। उन्होंने इस बार भगवान गोरैया से नीतीश कुमार के सीएम बनने की मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई। इसके बाद अनिल शर्मा ने अपनी चौथी अंगुली भी काटकर भगवान को अर्पित कर दी।