-
Advertisement

Video:शख्स ने लगाया भयंकर देसी जुगाड़, डबल बेड को बना दिया चलती-फिरती कार
Trending Video: जुगाड़ लगाने में भारतीयों का कोई जवाब नहीं। हमारे देश में लोग ऐसा जुगाड़ लगाते हैं कि देखने वाला भौचक्का रह जाता है कि भाई ये हुआ तो हुआ कैसे ……. अब एक शख्स ने अपने दिमाग का ऐसा सदुपयोग किया कि ऑटोमोबाइल कंपनियां भी सकते में है। दरअसल इस शख्स ने बेडरूम ऑन व्हील (Bedroom on wheels)ही बना दिया। पहले आप जरा उस शख्स के कारनामें को तो देखिए। वीडियो को noyabsk53 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है…..
वायरल वीडियो में सड़क पर एक बैड चलता हुआ दिख रहा है और बीच में बैठा शक्स स्टीयरिंग (Steering)से इसे आराम से ड्राइव करते हुए निकल पड़ा है। इस शख्स ने घरों में सोने के लिए इस्तेमाल होने वाले डबल बेड को ही चलती फिरती गाड़ी बना दिया है। डबल बेड पर गद्दे और तकिए लगे हुए हैं, उसके नीचे पहिए लगाकर इसमें एक इंजन फिट किया है, जिसके बाद ये चलता फिरता बेड बन चुका है। वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिस पर लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
पंकज शर्मा