-
Advertisement
दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में समाई पिकअप वैन, एक की मौत
राजगढ़। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का ठियोग अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह छह बजे नेरीपुल-सनौरा सड़क पर बलगधार की ओर बजरी लेकर जा रही पिकअप (एचपी 63ए-1273) नेरीपुल के पास पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरि नदी में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मृतक का शव नदी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान चंबल निवासी प्रदीप कुमार (40) के रूप में हुई। जबकि पिकअप वैन में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान हंसराज के रूप में हुई। जिसे स्थानीय लोग पीएचसी बलग ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जख्मी को ठियोग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम स्थानीय अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…