-
Advertisement
#Flying_Sandhu: 62 साल का होने पर 62.4 किमी दौड़ा हरियाणा का शख्स; वीडियो वायरल
पानीपत। अभी तक आपने फ्लाइंग जट यानी की मिल्खा सिंह और उनकी रफ्तार के बार में कई बार सुना होगा, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया नाम पॉपुलर हो रहा है। ये नाम है फ्लाइंग संधु (#Flying_Sandhu)। हरियाणा स्थित पानीपत के जसमेर सिंह संधू ने मंगलवार को ट्विटर पर एक वीडियो (Video) शेयर करते हुए बताया कि 62 साल का होने पर उन्होंने 62.4 किलोमीटर की दौड़ लगाई। संधू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। अबतक इस वीडियो को 5 लाख 40 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं, इस वीडियो 4 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।
दिल की बीमारी से पीड़ित संधू हर साल 1 किलोमीटर अधिक दौड़ेंगे
Today I have completed 62 years of my life and on this occasion completed 62.4 Kms run. Still ahead of my age 😊 pic.twitter.com/Q7IjVgmWyP
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) August 25, 2020
पेशे से वकील जसमेर बीते 10 वर्षों से सभी मैराथन और हॉफ मैराथन में भाग ले रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर 21.097 किलोमीटर की दूरी दो घंटे 48 मिनट में तय की थी। उसके बाद समय घटता गया और जयपुर में आयोजित मैराथन के 56 से 65 आयु वर्ग में हिस्सा लेकर 42.195 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे 12 मिनट में तय करके दूसरा स्थान हासिल किया। जसमेर ने कहा की 2010 में जब उन्हें दिल की बीमारी हुई थी तब सभी टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट असामन्य आई तो डॉक्टरों ने दवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: पत्रकार सुष्मिता ने तीज की किताब का बना दिया #Toilet_Paper, उठी गिरफ्तारी की मांग
उन्होंने कहा की 10 से 15 दिन दवाई लेने के बाद सैर करना शुरू किया। सैर करते-करते मन में मैराथन में भाग लेने का ख्याल आया। जसमेर ने कहा कि 25 अगस्त को उन्होंने अपने जन्मदिवस पर 62 साल पुरे होने पर 62.4 किलोमीटर दौड़ लगाई। पानीपत सेक्टर 6 अपने घर से करनाल मेरठ चौक से यू टर्न लेकर अपने घर तक यह मैराथन 7 घंटे 32 मिनट में पूरी हुई। उन्होंने कहा की आगे हर साल अपने जन्मदिन पर वो सुधार करेंगे और समय को कम करेंगे। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर यह प्रण भी लिया की हर साल 1 किलोमीटर अधिक दौड़ेंगे।