-
Advertisement

6 Pregnant महिलाओं के साथ दोस्त की #Wedding में पहुंचा युवक, खुद को बताया सभी बच्चों का बाप
एक व्यक्ति एक साथ ज्यादा से ज्यादा दो या तीन बच्चों का पिता बन सकता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कोई आदमी एक साथ छह बच्चों का पिता बन जाए। नाइजीरिया (Nigeria) के रहने वाले एक आदमी ने सबको चौंका कर रख दिया है। शादी समारोह के दौरान ये व्यक्ति छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ पहुंच गया और उसने दावा कि वह गर्भ में पल रहे सभी बच्चों का पिता है। प्रीटी माइक (Pretty Mike) नाम के व्यक्ति की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
https://twitter.com/TheGuildng/status/1330254981321150470
प्रीटी माइक नाइजीरिया का रहने वाला है और प्लेबॉय (Playboy) के रूप में फेमस है। इससे पहले भी कई बार वह चर्चा में रह चुका है। 2017 में महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के लिए उसे गिरफ्तार भी किया गया था। प्रीटी माइक अपने एक्टर दोस्त विलियम्स उचेम्बा की शादी में छह प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ पहुंचा था। इसकी वजह से दूल्हा-दुल्हन से अधिक चर्चा माइक की हुई।
सोशल मीडिया पर प्रीटी माइक ने लिखा है कि वह सबसे अच्छी जिंदगी जी रहा है और यह कोई एक्टिंग ट्रिक नहीं है। इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने लिखा कि उसने दूल्हा-दुल्हन का मजा खराब कर दिया क्योंकि हर कोई इनकी ही चर्चा करने लगा है। प्लेबॉय के रूप में फेमस यह शख्स अक्सर ही अपने ग्लैमरस लाइफ की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। इंस्टाग्राम पर प्रीटी माइक के तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और अब तो ये और ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं।