-
Advertisement
शख्स ने 21 साल बाद कटवाई दाढ़ी, इस बात का लिया था संकल्प
दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे जो एक बार किसी चीज को करने की ठान लें तो फिर उसे करके ही पीछे हटते हैं। दृढ़ निश्चय और संकल्प करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसा ही एक अनोखा मामला छत्तीसगढ़ से सामने आ रहा है, जहां एक शख्स ने पूरे 21 साल बाद अपनी दाढ़ी कटवाई है। इस शख्स ने नया जिला बनने तक दाढ़ी (Beard) ना कटवाने का संकल्प लिया था।
ये भी पढ़ें-यहां होने जा रही है ग्रैंड तलाक पार्टी, इनविटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल
बता दें कि महेंद्रगढ़ के रहने वाले रामशंकर गुप्ता नाम के शख्स एक आरटीआई कार्यकर्ता हैं। उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) का नया जिला नहीं बन जाता तब तक वे दाढ़ी नहीं कटवाएंगे। दरअसल, पिछले साल अगस्त में नया जिला (District) बनाने की घोषणा की गई थी। वहीं, अब शुक्रवार को जिला का उद्घाटन किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से एमसीबी को राज्य के 32वें जिले के रूप में मान्यता दी गई है। शुक्रवार को संकल्प पूरा होने पर रामशंकर गुप्ता ने क्लीन शेव करवा ली।
बताया जा रहा है कि रामशंकर गुप्ता ने एमबीसी जिले के कलेक्टर को पहला मेमोरेंडम सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा मैंने वचन लिया था कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला बनने तक दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा। अगर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला नहीं बनता तो मैं कभी दाढ़ी नहीं कटवाता। उन्होंने लिखा कि ये 40 साल तक चलने वाला संघर्ष है। उन्होंने लिखा कि जिले के जिन लोगों ने वास्तव में इस जिले को बनाने में लड़ाई लड़ी, अब वो इस दुनिया में नहीं हैं। वहीं, अब जिला बनने से उनकी आत्मा को शांति मिलेगी।