-
Advertisement
एक हफ्ते बाद बहाल होगा Manali-Leh मार्ग, सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को मिलेगी बड़ी राहत
कुल्लू। मनाली और लेह को जोड़ने वाला 1100 किमी लंबा मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) जल्द यातायात के लिए बहाल होने वाला है। सिर्फ एक हफ्ते के इंतजार के बाद मार्ग बहाल होने की पूरी संभावना है। बीआरओ कड़ी मशक्कत के बाद मनाली-लेह मार्ग की बहाली के नजदीक पहुंच गया है। बीआरओ द्वारा बारालाचा दर्रे को बहाल करते ही दिल्ली-मनाली होते हेबलेह से जुड़ जाएगी। बीआरओ (BRO) की लेह स्थित हिमांक परियोजना ने सरचू तक सड़क को पहले ही बहाल कर दिया है। मनाली (Manali) स्थित दीपक परियोजना के जवान दोनों तरफ से बारालाचा दर्रे से बर्फ हटाने में जुटे हैं। इस मार्ग के खुल जाने से सबसे ज्यादा राहत चीन व पाकिस्तान की सीमा पर बैठे सैनिकों को मिलेगी। मार्ग के खुलने से सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा और सेना के वाहन आर-पार हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना के Community Spread का पता लगाने को 21 राज्य चुने, Himachal भी शामिल
मौसम ने साथ दिया तो जल्द पूरा होगा काम
यह मार्ग सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। जम्मू-कश्मीर रास्ते की तुलना में यह मार्ग सुरक्षित है। इसी वजह से भारतीय सेना (Indian Army) इस सड़क को अधिक तरजीह देती है। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि इस बार उन्होंने बारालाचा दर्रे पर दोनों ओर से चढ़ाई की है। उन्होंने कहा कि मौसम ने साथ दिया तो एक सप्ताह के भीतर बहाल कर लिया जाएगा। हालांकि देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है जिसके चलते हिमाचल में पर्यटकों की आवाजाही (Tourist movement) बंद है, लेकिन जैसे ही हालात सामान्य होंगे तो पर्यटक इस मार्ग के सुहाने सफर का आनंद उठा पाएंगे। दिल्ली से लेह के सफर में सैलानियो को प्रकृति को नजदीकी से निहारने का मौका मिलेगा। सैलानी चार अहम पर्वतीय रास्तों से गुजरेंगे और लेह की वादियों में प्रवेश करने के बाद दुनिया का सबसे खूबसूरत व आसमान से ऊंचा दिखने वाला साढ़े 17 हजार फीट तांगलांग ला दर्रा अलग सा अनुभव देगा।