-
Advertisement
Mandi | By Pass | Himachal |
/
HP-1
/
Sep 30 20243 months ago
मंडी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार से मंडी शहर को ट्रैफिक जाम से निजात मिल गई है। कीरतपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत मंडी शहर को बाईपास करने के लिए बनाया गया फोरलेन बनकर तैयार हो गया है। आज से इसे यातायात के लिए विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है। हालांकि अगले तीन दिनों तक इस पर ट्रायल बेस पर ट्रैफिक चलाया जाएगा। इस दौरान एनएचएआई यह देखेगी की कहीं पर कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। यदि कोई दिक्कत आएगी या कोई कमी रही होगी तो उसे ठीक किया जाएगा।
Tags