-
Advertisement
मंडी का जवान पुंछ सेक्टर में शहीद, एलओसी के पास हुई गोलीबारी
Mandi jawan martyred: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी ( LOC) के पास गोलीबारी की घटना में हिमाचल के जिला मंडी के जवान इन्देश शर्मा शहीद (Jawan Indesh Sharma martyred) हो गए हैं। जवान की शहादत का समाचार मिलते ही घर पर भी माहौल गमगीन हो गया । मंडी जिला के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत सरकी धार निवासी इन्देश ( उम्र 40 ) पुत्र काली दास ने वर्ष 2002 में भर्ती होकर 6 जैक राइफल बटालियन (6th Jack Rifle Battalion)में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। वर्तमान में वह पूंछ सेक्टर एलओसी क्षेत्र में तैनात थे। जहां बुधवार रात गोली लगने से वे शहीद हो गए।
सेना ने परिजनों को इन्देश शर्मा के शहादत की सूचना दी। शहीद के पिता काली दास ( सेना से सेवानिवृत ) ने बताया कि इन्देश कुमार एक माह की छुट्टी लेकर घर आया था, इस दौरान उन्होंने एक महीना पहले पैदा हुए अपने बच्चे का नामकरण किया था। जिसके बाद 9 दिसंबर को वापिस ड्यूटी पर लौटे थे तथा 11 दिसंबर रात को एक घटना में शहीद हो गए। इन्देश अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों तथा एक माह के बेटे को छोड़ गए हैं।
संजीव