-
Advertisement
मंडी के शख्स ने फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर ली पोस्टमास्टर की जॉब
हिमाचल में नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी कर एमबीबीएस में दाखिला पाने के दो मामले सामने आने के बाद फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी लेने का मामला सामने आया हैं। फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी लेने का मामला शिमला पोस्टल डिवीजन के तहत देवनगर शाखा का है। यहां पर मंडी के सरकाघाट निवासी मनीष कुमार ने अपने फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी हासिल की। पुलिस ने अब इस मामले में शिकायत आने पर एफआईआऱ दर्ज कर ली हैं। साथ ही व्यक्ति को सस्पेंड कर लिया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसा: खाई में गिरी कार, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी की गई जान
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि शिमला पोस्टल डिवीजन के तहत देवनगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्ट मास्टर के चयन के लिए उम्मीदवारों के इंटरव्यू हुए थे। इस दौरान एक उम्मीदवार जिसका नाम मनीष कुमार हैं, उसका चयन इसी शाखा पोस्ट मास्टर के पद पर हुआ। उसने बीते 9 सितंबर 2022 को अपने पद पर ज्वाइन किया।शिकायतकर्ता सुपरिटेडेंट विकास नेगी का कहना है कि उक्त व्यक्ति का मेट्रिक सर्टिफिकेट जांच के लिए निदेशक झारखंड एकेडमिक काउंसिल ज्ञानदीप कैंपस भेजा गया। वहां पर जांच के दौरान उसका सर्टिफिकेट फर्जी निकला। सुपरिटेडेंट की शिकायत पर पुलिस ने थाना सदर में मामला दर्ज किया हैं। पुलिस आज इस मामले का पूरा रिकॉर्ड कब्जे में लेगी। इसके बाद आगमाी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।