-
Advertisement
अनिल शर्मा का छलका दर्द, बोले: सीएम मंडी में करें कोई एक काम, ताकि जनता से मांग सकूं वोट
रविन्द्र चौधरी धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा (Himachal vidhan sabha) के शीतकालीन सत्र के बाहर आज प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और मंडी के विधायक अनिल शर्मा (Anil Sharma) का दर्द छलका। अनिल शर्मा आज विधानसभा के अंदर उनके पूछे सवालों के जवाब से असंतुष्ट दिखे। जिसके चलते ही वह सदन से बाहर आ गए। विधानसभा के बाहर आकर उन्होंने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने यहां तक कहा कि सीएम जयराम (CM Jai Ram) या मंत्री मंडी में एक काम तो ऐसा कर दें जिसके नाम पर में 2022 में लोगों से वोट मांग सकूं। वहीं विधानसभा के अंदर उन्हें उनके सवालों का जवाब नहीं मिल पाया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूलों में नई इमारत बनाई जानी है जिसका बजट 4 करोड़ के लगभग का है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा मात्र दो लाख का बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:शीतकालीन सत्रः पुलिस जवानों में नाराजगी पर चर्चा के प्रस्ताव को नहीं मिली मंजूरी , विपक्ष ने किया वॉकआउट
उन्होंने कहा कि विधानसभा में मिले जवाब से वह असंतुष्ट थे, इसी के चलते वह सदन से बाहर आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं बीजेपी सरकार (BJP Govt) का एक मात्र विधायक हुं जिसका पटिकाओं में नाम तक नहीं दिया जाता है। यहां तक कि मुझे सार्वजनिक मंचों पर बार बार जलील किया जाता है। विधायक अनिल शर्मा का कहना है कि इतना सब होने के बाद भी मैने मंडी के विकास के लिए सरकार के साथ मिलकर काम किया है। उन्होंने कहा की सरकार मंडी के लिए एक भी विकासात्मक योजना नही बता पाई है। मंत्री महेन्द्र सिंह ने जल शक्ति विभाग द्धारा करोड़ों रुपये के विकासात्मक कार्य हर विधानसभा मे बताए, लेकिन मंडी का उन्होंने नाम तक नही लिया। अनिल शर्मा ने कहा की सीएम जयराम ठाकुर या मंत्री एक काम मंडी के लिए ऐसा कर दें जिसके चलते मैं 2022 में सीएम जयराम का नाम लेकर जनता के बीच वोट मांग सकूं। वहीं जब अनिल शर्मा से 2022 मे किस पार्टी से चुनाव लड़ने बारे पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह तो जनता तय करेगी कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group