-
Advertisement
Mandi | Muslim Community| Mosque |
मंडी। एक तरफ जहां संजौली मस्जिद विवाद को हल करने के लिए मुस्लिम समुदाय ने पहल की है। वहीं मंडी में भी कुछ इसी तरह की पहल मुस्लिम समुदाय द्वारा की गई है। मंडी के जेल रोड़ स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समुदाय खुद तोड़ रहे है। आरोप था कि ये अवैध निर्माण लोक निर्माण विभाग की जमीन पर किया गया है। जब मस्जिद के अवैध ढांचे को तोड़ा जा रहा था उस समय मौके पर पुलिस बल भी तैनात था। जाहिर है पिछले दिनों मंडी में भी हिंदू संगठनों ने अवैध निर्माण को लेकर रोष रैली निकाली थी और नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था।