- Advertisement -
हिमाचल प्रदेश में सरकार ने नगर परिषदों और नगर निगमों में रात्रि ठहराव के लिए और ऐसे लोगों को छत देने की योजना शुरू की जो शहरों में फुटपाथ या फिर किसी अन्य स्थान पर मजबूरी में रात गुजारते हैं। इसी के तहत 2015 में उस समय की कांग्रेस सरकार ने मंडी शहर में भी एक रैन बसेरे का शिलान्यास किया था जिसका काम 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है और कब शुरू होगा या फिर नहीं इस बात की भी कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल के लिए मंडी शहर के टाउन हॉल में जहां पर अभी कुछ महीने पहले तक नगर निगम का अस्थाई कार्यालय था वहीं पर अस्थाई तौर पर लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है। जिसमें पेड और फ्री लगभग 18 बेड लगाए गए हैं जहां पर ऐसे लोग जो मंडी शहर में किसी मजबूरी में रुकना चाहते हैं तो वह रुक सकते हैं।
- Advertisement -