-
Advertisement
‘पीके’ ने मंडी पुलिस को मारपीट करने वाले युवकों तक पहुंचाया, 3 गिरफ्तार
वी. कुमार/ मंडी। मंडी पुलिस (Mandi Police) ने सिर्फ एक नाम के सहारे मारपीट की एक घटना के 3 आरोपियों को धर दबोचा है। शहर में के पास पधर के रहने वाले दो युवकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। पीड़ित युवकों ने पुलिस को केवल ‘पीके’ नाम (PK) बताया था, जो हमलावरों में से किसी का था। सारी कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने 2 हमलावरों को सदोह स्थित उनके घर से, जबकि एक को मनाली (Manali) से गिरफ्तार किया है।
8 दिसंबर को हुई थी वारदात
8 दिसंबर की रात मंडी शहर के मोतीपुर के पास पधर के रहने वाले दो युवकों के साथ मारपीट की गई थी। पीड़ित और हमलावर दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे। मारपीट की वजह दादागीरी के नाम पर केवल धौंस जमाने की थी। हमलावर नशे में धुत्त (Drunken) थे। पधर के दोनों युवकों ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वे रात करीब 12 बजे मोतीपुर के पास खड़े थे। तभी कार में सवार तीन युवक नशे में धुत होकर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। तीनों ने सिर्फ अपनी दादागिरी दिखाने के लिए इन दोनों युवकों पर हमला किया। इस दौरान एक हमलावर बार-बार कह रहा था कि उसे ’’पीके’’ के नाम से जानते हैं।
यह भी पढ़े:धर्मशाला में लाहुल- स्पीति की छात्रा की हत्या, नोरबलिंगा में रहती थी किराए के मकान में
पीके मतलब प्रवीण कुमार
दोनों शिकायतकर्ताओं ने पहचान के नाम पर सिर्फ ’’पीके’’ ही बताया। इसके बाद पुलिस ने तीनों अज्ञात हमलावरों (Unknown Attackers) की तलाश शुरू कर दी। पुलिस 11 दिसंबर को तीनों हमलावरों तक पहुंचने में कामयाब हो गई। पीके नाम असल में प्रवीण कुमार (Pravin Kumar) का है। अब तीनों युवक गाड़ी सहित पुलिस की गिरफ्त में हैं। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सकीनी कपूर ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है। तीनों की कोई पहचान पुलिस के पास नहीं थी, लेकिन पुलिस ने छोटे से क्लू के सहारे आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है।