-
Advertisement
यूं चलता है डुप्लीकेट एटीएम का धंधा
मंडी जिला की एक बड़ी खबर लेकर। एटीएम फ्रॉड के कई मामले आपने देखे और सुने होंगे कि किस तरह शातिर डुप्लीकेट एटीएम बनाकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटते हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पुलिस ने ऐसे ही एक डुप्लीकेट एटीएम बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने आज पत्रकार वार्ता में इसे लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि डुप्लीकेट एटीएम बनाकर ठगी करने वाले इस गिरोह का गोरखधंधा उत्तर भारत के सात से अधिक राज्यों में फैला हुआ है। हैरान करने वाली बात यह भी है कि इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले सभी युवा 20 वर्ष से भी कम आयु के हैं।
बता दें कि मंगलवार को मंडी पुलिस ने शहर में डुप्लीकेट एटीएम बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इनसे पुलिस को अभी तक 2 स्कीमिंग डिवाईस, 7 सिम कार्ड, 3 मोबाईल फोन, 25 एटीएम कार्ड और 2 लाख नवासी हजार की नकदी बरामद हुई है। यह तीन युवा बीती 28 जनवरी को पठानकोट से होते हुए मंडी आए थे और यहां एक होटल में रूके हुए थे। 31 जनवरी और 1 फरवरी को यह कुल्लू भी गए थे। एसपी मंडी ने बताया कि अभी तक की पूछताछ में इन युवाओं ने खुद को हरियाणा का रहने वाला बताया है और यह भी बताया कि इनकी यह ठगी जम्मू कश्मीर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चल रही थी। हिमाचल में अभी इनका आगमन हुआ ही था कि पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है।