-
Advertisement
Warning: नशे का कारोबार करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शेगी मंडी पुलिस
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। मंडी पुलिस ने नशे के कारोबारियों (Drug Peddlers) के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। मंडी की एसपी साक्षी वर्मा (Mandi SP Sakshi Verma) ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में ऐलान किया कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि मंडी पुलिस ने हाल में नशे की बड़ी खेप (Confiscated Big Catch of Drugs ) बरामद की थी। साक्षी वर्मा ने चार्ज लेने के बाद पुलिस लाइन मंडी में कहा कि जिले में नशे की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता (Priority) होगी। साथ में मंडी के लोगों को बेहतर यातायात और कानून व्यवस्था (Law And Order) देने का भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मंडी में पर्यटकों का ट्रांजिट है।
मंडी पुलिस कामकाजी महिलाओं (Working Women) की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी। एसपी मंडी ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ा है, जिसके जल्द ही सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने आम जनता से चिट्टे आदि नशों को लेकर पुलिस से जानकारी साझा (Share Information With The Police) करने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ी को बचाया जा सके। 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी साक्षी वर्मा मंडी की तीसरी महिला एसपी बनी हैं और वह इससे पहले भी विभिन्न जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।