-
Advertisement
कोरोना महामारी में शिव भक्त नहीं कर पाएंगे Manimahesh Yatra, प्रशासन ने लगाई रोक
चंबा। अगस्त माह से शुरू होने वाली मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) कोरोना महामारी के चलते इस बार नहीं होगी। यह फैसला बुधवार को भरमौर मुख्यालय में मणिमहेश यात्रा को लेकर मणिमहेश ट्रस्ट के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के साथ चर्चा के के बाद विधायक जियालाल कपूर (MLA Jiyalal Kapoor) ने लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा के बड़े व छोटे शाही स्नान में केवल सीमित रूप चंबा से दशनामी अखाड़ा, चरप, नाथ व चौरासी मंदिर परिसर की छड़ी यात्रा के साथ तीन-तीन लोग डल झील तक और भरमौर (Bharmaur) से 10 के करीब शिव चेलों को जाने की अनुमति दी जाएगी। यह अनुमति भरमौर प्रशासन की ओर से पहचान पत्र प्रदान करने के बाद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के मंदिरों-धार्मिक स्थलों को लेकर क्या है सरकार का प्लान; पढ़ें
बता दें कि मणिमहेश यात्रा अगस्त माह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से लेकर राधा अष्टमी तक चलती है। ऐसे में इस बार कोरोना का साया मणिमहेश यात्रा पर भी पड़ गया है। मणिमहेश ट्रस्ट की बैठक में मणिमहेश यात्रा न करवाने संबंधी निर्णय लिया गया। प्रदेश में सभी धार्मिक स्थल और मंदिर अभी बंद हैं और प्रदेश में भी कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मणिमहेश यात्रा के आयोजन का जोखिम नहीं उठाया जा सकता। मणिमहेश यात्रा के दौरान प्रशासन मणिमहेश जाने वाले रास्तों पर नजर रखेगा और किसी भी यात्री को जाने नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा यात्रा मार्ग में कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा भरमौर के चौरासी में केवल स्थानीय दुकानदार ही दुकानें लगा सकेंगे।